केतार पंचायत अन्तर्गरत केतरी निवासी धनन्जय चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार चौधरी पिछले चार महीनों से असाध्य बीमारी से ग्रसित है। बीमारी से ग्रसित धीरज कुमार चौधरी के पिता धन्नजय चौधरी ने बताया कि मेरा बेटा का लिभर में इंफेक्शन पिछले चार महीनों से है,कोई भी भोजन करने पर उलटी होने लगती है, केवल जूस पीकर एक महीने से जीवित है ,हमेशा पेट में दर्द होते रहता है । इसको इलाज के लिए गढ़वा ,मेदिनीनगर सहित अन्य जगहों पर इलाज कराया जो ठीक नही हो रहा है मेरा आर्थिक स्थिति खराब है ।
इस बीमारी की सूचना मिलते ही केतार नवनिर्वाचित मुखिया प्रमोद कुमार ने धनन्जय चौधरी के घर पहुँचकर आर्थिक सहायता की तथा बेहतर इलाज के लिए रिम्स राँची में रेफर हेतु बीडीओ मुकेश मछुआ से बात की।असाध्य बीमारी में सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी हेतु मिलने वाली अनुदानित राशि को लेकर आवश्यक कागजात पर बीडीओ मुकेश मछुआ से अनुसंशा कराकर प्रखण्ड कार्यलय द्वारा सिविल सर्जन के नाम से अनुदानित राशि के लिए पत्र निर्गर्त कराया।ताकि धनन्जय चौधरी के बेटे को बेहतर इलाज हो सके।नवनिर्वाचित मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति बिना पैसे के लिए इलाज से वंचित नही रहेगा उसे बेहतर इलाज के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। इस मौके पर वार्ड सदस्य संजय पाल, अमित पटेल,मनोज कुमार,अवध ठाकुर, जयशंकर कमलापुरी , अछेवट चौधरी, धनन्जय चौधरी,उपस्थित थे।
1,192 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…