बंशीधर नगर (गढ़वा):- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय श्री बंशीधर नगर में मिलिनियम पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ महर्षि पतंजलि के तस्वीर के समक्ष दीप जला व पुष्प अर्पित कर किया गया।
मिलिनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि योग कर हम सब निरोग रह सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल कर स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करें। संपूर्ण देश आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग से हमें विभिन्न रोगों से छुटकारा मिलता है तथा शरीर स्वस्थ रहता है। मिलिनियम में शिक्षक सह योग प्रशिक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सूर्य नमस्कार, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं नालंदा से आए योग प्रशिक्षक महेश कुशवाहा के द्वारा वज्रासन, मंडूकासन, अर्ध कटिचक्रासन, त्रिकोणासन सहित विभिन्न तरह के आसन का प्रशिक्षण दिया साथ ही योग और आसन से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर निदेशक मुमताज राही, चेयर पर्सन नूरजहां बेगम, प्रधानाचार्य मो मंजूर आलम, शिक्षक अखिलेश पांडेय, अनेश यादव, जयप्रकाश ठाकुर, असगर अली, मनोज कुमार, ऋषिकांत श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद, सवीर अहमद, प्रेमलता सिंह, रचना तमंग, अंतरा थापा, ऋषिका राय, अप्सरा छेतरी, जॉरीप लूचा पूंडी, किरण कुमारी, निक्की बाला, अपर्णा कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे।
689 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…