खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारंभ हो कर जारी है। इसी क्रम में संस्था के पर्यावरण प्रभारी राकेश रौशन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निवास स्थान खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पीपरा में संस्था के अन्य सदस्यों के साथ 101 फलदार एवं छायादार और औषधीय पौधे लगाएं।
राकेश रौशन ने लोगों को संदेश देते हुए बताया कि हमारे संस्था का हर सदस्य अपने जन्मदिन पर सामाजिक कार्य करते हैं और इसके साथ ही पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु लगातार पौधारोपण करते आ रहे हैं। हमारे संस्था पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
जहां दुसरी ओर आज के युवा अपने जन्मदिन पर विभिन्न तरह के फालतू खर्चे करते हैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं उनके लिए यह जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम बहुत बड़ा संदेश है। हम समाज के हर वर्ग से अपील करते हैं चाहे जैसे भी हो आपको जहां भी मौका मिले आप अपना हिस्सेदारी पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के कार्य में जरूर निभाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम को भी जन जन तक पहुंचाया जाएगा, अगर कोई व्यक्ति पौधा की देख रेख करने में असमर्थ है तो वह हमारे संस्था द्वारा लगाए गए पौधों को गोद ले सकता है।
मौके पर उपस्थित संगठन संयोजक रवि सिंह एवं युवा साथी शिशु पाल ने बताया कि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करना एक बहुत ही सराहनीय पहल है हम सभी अगर अपने प्रत्येक जन्मदिन पर पौधारोपण करते हैं तो जीवन में 100-150 पौधा लगा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात है की उनकी संरक्षण भी करना है।हम पिछले कुछ सालों से संस्था से जुड़ कर नये सोच और कार्यों को कर रहे हैं जिससे की हम में एक नई तरह की उर्जा का संचार होता है।
संस्था आज झारखंड एवं बिहार के विभिन्न हिस्सों में हर तरह के सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है।उन्होंने कहा की इस वर्ष भी संस्था के द्वारा विभिन्न जगहों पर वृहद पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।
अगर किसी व्यक्ति को पौधा चाहिए तो वह संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर अभिभावक अजय सिंह, युवा साथी प्रभात सिंह, खरौंधी प्रखंड संयोजक राजू रंजन चंद्रवंशी, अर्जून पासवान, छोटू, बिट्टू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
577 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…