गढ़वा दृष्टि न्यूज़ चैनल के सहयोगी सुनील कुमार रांची रिम्स हॉस्पिटल में पहुंचकर प्रदीप पासवान जो जिंदगी और मौत के साथ लड़ रहे हैं उनकी स्थिति का जायजा लिया और देखा कि उनकी स्थिति काफी दयनीय है और कुछ कहा नहीं जा सकता जो उनके पयखाने के रास्ते से होते हुए 8mm का रोड घुसा है उस जगह से मोयाद आ रहा है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है जब प्रदीप पासवान के पिता लिखित पासवान से बात हुई उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया और बोले किसी भी प्रकार से मेरे बच्चे को बचाया जाए और मेरा एक ही लड़का है और मदद करने वाला कोई नहीं है उन्होंने यह भी कहा बिशुनपुरा प्रखंड के सम्मानित जनता और जनप्रतिनिधि पर मुझे भरोसा है मेरे बच्चे को किसी भी स्थिति में बचा लेंगे । प्रदीप पासवान की मां का भी शुरू से ही दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और उनका भी रो- रो कर बुरा हाल है मानो इस पूरे परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है इस स्थिति में जब उन्हें एक यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ी तो उन्हीं के पड़ोसी सुनील पासवान के द्वारा एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ताकि प्रदीप पासवान की जिंदगी बचाई जा सके । इस मौके पर बब्लू पासवान ,खुशलाल पासवान, तथा सुनील पासवान उपस्थित रहे।
549 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…