केतार थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ मुकेश मछुआ तथा थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि की अध्यक्षता में की गई । बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख पति सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए। वही वीडियो मुकेश मछुआ ने कहा कि बकरीद पर्व मेल-मिलाप से मनाने की जो केतार प्रखंड में परंपरा रही है। इसका निर्वहन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ व सौहार्दपूर्ण परिवेश में मनाने पर बल दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बकरीद का पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। वही केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा की केतार में हर वर्ष जिस तरह से बकरीद का पर्व मनाते आ रहे है । उसी प्रकार शांति के साथ मनाकर मिसाल कायम करे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पर्व के दिन कोई किसी प्रकार से हुड़दंग कर गलत पोस्ट फैलाने का काम करेगा उसे बक्सा नही जाएगा। उस पर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। वही बैठक में धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में केतार मुखिया प्रमोद कुमार, पाचाडुमर मुखिया श्यामसुंदर बैठा, जस्मुदिन अंसारी, हकीमूदिन, मेराजूदिन, अली हुसैन, रामविचार साहू महेंद्र पाल,गुडन पासवान, केतार उप मुखिया संजय पाल, सुरेश कमलापुरी अखिलेश कमलापुरी, उदय कमलापुरी, छोटन सिंह, कामेश्वर सिंह, चनर सिंह, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
424 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…