केतार – भवनाथपुर हाई स्कूल के मैदान में गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 69 वी राष्ट्रीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो चरखी दादरी हरियाणा में 21 जुलाई से होने वाला है। वही आज प्रशिक्षण का चौथा दिन है। क्रॉस कंट्री कराया गया। जहां भवनाथपुर हाई स्कूल से केतार थाना तक सभी खिलाड़ियों को पीने का पानी लस्सी के साथ के केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार एवं सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी गौतम पाल के द्वारा व्यवस्था किया गया। वही केतार थाना पहुंचने पर केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को दूध ,केला, चना, गुड़, पिस्ता बादाम इत्यादि का व्यवस्था किया गया। वही सभी खिलाड़ियों का थाना प्रभारी ने हौसला बढ़ाया और कहा कि आप लोग अपने राज्य का नाम रोशन करें यही शुभकामना मैं देता हूं वही केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि मैं किसी भी खेल के खिलाड़ियों को हर समय आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करूंगा और इन कबड्डी खिलाड़ियों को मैं अग्रिम जीत की शुभकामना देता हूं वहीं सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी गौतम पाल ने कहा की हमारे केतार प्रखंड में कबड्डी का स्कोप नहीं है। गढ़वा जिला कबड्डी संघ से आग्रह करता हूं कि वह हमारे क्षेत्र में आए और बच्चे को आगे बढ़ाएं हमारे यहां बच्चे हैं बस उन्हें गाइडलाइंस करने की जरूरत है। वही खिलाडियों के साथ चमन कुमार सिंह, नितेश कुमार यादव, सोनू कुमार, सागर ,विकास तिवारी, महेंद्र पासवान, विश्वनाथ साह, बृजलाल पटेल, कन्हाई चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
728 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…