केतार प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि हेमंत पाठक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को आवेदन पत्र सौंपकर प्रखंड में खराब पड़े जलमीनार और चापाकल बनवाने व सूखाड़ घोषित करने की मांग किया है। दिए गए आवेदन पत्र में लिखा गया है कि प्रखंड में भयंकर गर्मी और सुखाड़ का स्थिति बना हुआ है इसके वजह से प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए जल मीनार और चापाकल पूरी तरह से सूखने के कगार पर है और अधिकांश सूख गए हैं जिसके वजह से ग्रामीण जनता को पानी पीने के साथ-साथ पशुओं को भी पानी पीने में समस्याएं उत्पन्न होने लगी है। इसके लिए हमने पूर्व अपने प्रखंड स्तर के सभी कर्मियों को भी मौखिक रूप से कई बार बोल चुका हूं कि यह जलमीनार और चापाकल ठीक करवाया जाए परंतु उन कर्मियों के द्वारा कोई उपयुक्त कदम नहीं उठाया गया। साथी उक्त सभी प्रखंड कर्मी अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी नहीं के बराबर जाते हैं जिससे ग्रामीण जनता के कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई किया जाए। वही सावन माह आ जाने के बाद भी वर्षा बिल्कुल नहीं हुई है जिसके वजह से प्रखंड क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति बनी हुई है लोग पलायन करने को मजबूर होते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बीडीओ से आग्रह है कि सुखाड़ घोषित करने की पहल पर तत्वों का विचार करने को कहा। वही इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि बाबू लाल यादव,लल्लू पाल व सीताराम जायसवाल उपस्थित थे।
583 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…