श्री बंशीधर नगर में सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच 75, सब्जी बाजार, बैल बाजार चेचरिया व बस स्टैंड के लिए हेन्हो मोड़ के पास निर्धारित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की की उपस्थिति में मापी का कार्य अंचल कार्यालय की ओर से प्रारंभ कर दिया गया है। बताते चलें कि अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के अंतर्गत सब्जी बाजार, चेचरिया बैल बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मुख्य पथ तथा बस स्टैंड के लिए हेन्हो मोड़ के पास निर्धारित भूमि पर स्थानीय व्यक्तियों व दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश एक टीम गठित कर टीम को दिया है। अतिक्रमण हटाओ टीम के वरीय प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की हैं। जबकि अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा व अंचल निरीक्षक दुखन राम बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। वहीं श्री बंशीधर नगर अंचल अमीन योगेंद्र कुमार, भवनाथपुर अंचल अमीन जनार्दन महतो व खरौंधी अंचल अमीन जाकिर हुसैन को माफी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। एसडीओ ने अपने आदेश में कहा है कि नगर पंचायत के अंतर्गत सब्जी बाजार, चेचरिया बैल बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मुख्य पथ तथा बस स्टैंड के लिए हेन्हो मोड़ के पास निर्धारित भूमि पर अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है। जिसके कारण आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही मुख्य सड़क एवं बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। जाम से निजात के लिए अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है। कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने कहा कि अतिक्रमण का माफी किया जा रहा है। आगामी 20 जुलाई को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। मौके पर अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा, अंचल निरीक्षक दुखन राम, नपं नगर प्रबंधक रवि कुमार, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित थे।
481 total views, 1 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…