अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट -शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हाई स्कूल रमना के सभागार में टीएनए कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें वर्ग – 1 से 8 तक के शिक्षकों को आनलाइन मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन में हिन्दी, गणित, अंग्रेजी के साथ की अन्य विषयों के संबंध में शिक्षकों की समझ का मूल्यांकन किया गया। आनलाइन मूल्यांकन से पूर्व शिक्षकों को ट्रेनिंग नीड्स एनैलिसिस एवं इसके उद्देश्यों की जानकारी दी गई। जिसके बाद शिक्षकों को आनलाइन मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन पेज को लाॅगिन करने, मूल्यांकन देने, मूल्यांकन का समयावधि एवं सबमिट करने आदि की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। जिसके लिए मूल्यांकन के माध्यम से शिक्षकों की जरूरत का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सभी विद्यालय के 50 प्रतिशत शिक्षकों का टीएनए मूल्यांकन किया जा रहा है। अन्य शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम 28 जुलाई को भी आयोजित किया जाएगा। टीएनए कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बहुत ही गहनता व सावधानी पूर्वक मूल्यांकन पेज को भरा। मौके पर बीआरपी रोहित कुमार, एमआईएस विजय पासवान, रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार, मंजू कुमारी, शिक्षक सुरेंद्र गुप्ता, श्याम बिहारी द्विवेदी, प्रमोद कुमार सिंह, प्रताप यादव, जितेंद्र शर्मा, उपेंद्र पासवान, राहुल सिंह कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद, सरिता कुमारी, वंदना पांडेय, राजू देव, अनुप देव, प्रदीप देव, सोनु सिंह, अरफाद अली, दिवाकर सिंह, बरकत अंसारी, राजेश कुमार, रंजन सिंह, नागेंद्र बैठा, सुरेंद्र मेहता, सत्यनारायण देव मेहरा एवं लाल सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
381 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…