भवनाथपुर प्रखंड के महिला समाजसेवी शर्मा रंजनी के द्वारा
प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग झारखंड एवं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय गढ़वा ( गोपनीय शाखा ज्ञापन 440 दिनांक 26 /07/2022 के आलोक में शामिल) होकर मैं भवनाथपुर प्रखंड की ओर से ध्यान आकृष्ट करानी चाहती हूँ की प्रखंड के कैलान,पंचायत सहित विभिन्न ग्रामों बिजली पोल तार नहीं है तो कहीं ट्रांसफार्मर नहीं है वहीं सार्वजनिक स्थल जैसे उप स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि बिजली की सेवा नहीं है जिसके होना अति आवश्यक है वही विभाग के दूसरी ओर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की ओर से सबसे बड़ी शिकायत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि बिजली जले या नहीं विभाग के द्वारा अवैध बिजली बिल वसूली जाती है, यह शिकायत भवनाथपुर प्रखंड ही नहीं जिला के विभिन्न प्रखंडों से ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है जिसका निष्पादन करना अति आवश्यक है !

Read Time:1 Minute, 28 Second