Read Time:1 Minute, 13 Second
संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी भंडरिया
भंडरिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ प्रखंड के टिहरी ग्राम निवासी पिता जयवंत खलखो के पुत्र 19 वर्षीय रोहित खलखो उर्फ छोटू एवं पौलुस खलखो के पुत्र रवि रोशन खलखो मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल व्यक्ति सालेटगरी से अपने घर
टेहरी जा रहे थे उसी दरमियान अंडा महुआ से टिहरी मुखपत जाने के क्रम अंडा महुआ समीप मोटरसाइकिल पल्सर असंतुलन होकर सवार दोनों व्यक्ति गिर पड़े जिसे जख्मी हो गया जानकारी होते हैं भंडरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा वहां से घायल लोगों को भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्राथमिकी उपचार कर दवा किया गया बेहतर इलाज के लिए उन दोनों घायल व्यक्तियों को गढ़वा सदर हॉस्पिटल भेजा गया
319 total views, 1 views today