✍️संवाददाता अरमान खान 👉
श्री बंशीधर नगर-बिशुनपुर स्थित कर्बला के मैदान में शनिवार की शाम जश्ने शोहदा ए कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.शोहदा ए
कर्बला कांफ्रेंस का शुभारंभ कुरान पाक का तिलावत कर किया गया.इस अवसर पर उतर प्रदेश सोनभद्र से आए मौलाना मुफ़्ती महमूद अहमद साहब ने रसूले अकरम की सुन्नत पर चलने पर जोर देते हुए उनके नवासे इमाम हुसैन की शहादत का बयां किया.उन्होंने हजरत इमाम हुसैन की कर्बला में शहादत का मंजर भी बयां किया.उन्होंने इमाम हुसैन के हिदायतों पर लोगो को चलने का आह्वान किया. इस दौरान मुस्लिम कौम से दहेज के लेनदेन को खत्म कर निकाह को आसान बनाने की भी अपील किया गया. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन हक और इंसाफ के लिए पूरी जिंदगी लड़ते रहे औऱ प्रेम मोहब्बत इंसानियत को जागरूक करते रहे. जश्ने शोहदा ए कर्बला कांफ्रेंस के अंत में सलातो सलाम पढ़कर और मुल्क में मिल्लत के लिए दुआएं की गई.मौके पर मौलाना आबिद हुसैन,मौलाना अब्दुल कादिर, सदर तौहिद खान,वार्ड पार्षद शकील अहमद,सरपरस्त शमीम खान,तस्लीम खान,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर खुर्शीद खान,नायब सदर, मंसूर खान,खजांची फुलटुन खान, सेक्रेटरी डॉ शेर मोहम्मद खान,अख्तर खान,अजूबा खान,आजाद खान,बबलू खान,अज़हरूल खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन मौलाना एजाज अंजुम ने किया.
622 total views, 1 views today