संवाददाता अरमान खान
धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के ब्लाॅक कोर्डिनेटर मनिष कुमार ने पंचायत के सभी स्वयंसेवक, पंचायत सेवक व रोजगारसेवक के साथ बैठक किया। बैठक मे ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने कहा है की प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होने आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त और दुसरी किस्त की राशी की निकासी करने के बाद भी आवास का निर्माण नही किए हैं। वहीं वैसे लाभुको को ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय से नोटिस भी प्रेषित किया है जिन्होने पहले और दुसरे किस्त का पैसा लिए वर्षों गुजार दिए और अभीतक आवास को अधुरा छोड़ दिए हैं तथा कुछ लाभुक बनाए भी नही हैं तो वैसे लाभुको को पुनः प्रखंड कार्यालय से नामजद नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं बैठक मे उपस्थित सभी स्वयंसेवक रोजगारसेवक और पंचायत सेवक को ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने कहा है की बीडीओ का सख्त निर्देश है की जो भी लाभुक पैसे लेकर आवास को अधुरा छोड़ दिए हैं तो अब उनपर सीधे थाने मे नामजद एफआईआर दर्ज किया जाएगा। ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने सभी स्वयंसेवकों को कार्यालय से सुची तैयार कर दिया जाएगा और अपने-अपने गांव मे वैसे लाभूको को घर-घर पहुंचकर उन्हें शीघ्र अगस्त महिने मे आवास बनाने के लिए कहा जाएगा। वही ब्लाॅक कोर्डिनेटर ने यह भी कहा है की वैसे स्वयंसेवक जिनको प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनाओं को ससमय पुर्ण कराने मे दिलचस्पी नही है तथा कार्य मे लापरवाही दिखाएंगे तो बीडीओ उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। बैठक मे स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, वीनय कुमार, अवधेश कुमार सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।
584 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…