रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अंचल पदाधिकारी शम्भु राम ने झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुखाड़ राहत योजना को लेकर रंका कला पंचायत के प्रतिनिधियों के संग रंका कला पंचायत सचिवालय में बैठक की। पंचायत सचिवालय के इस बैठक पंचायत से जुड़े सभी ग्रामीण जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानों एवं आम ग्रामीण जनता को अपना-अपना ऑनलाइन खतियान सहित आधार कार्ड और पासबुक के फोटो कॉपी सहित ओ टी पी के लिए अपना मोबाईल नम्बर किसान मित्र के पास जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले । उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप सभी अपने जमीन का कागजात वंशावली के साथ अप टू डेट रखें। अगर किसी कारणवश किसी का जमीन रशीद ऑनलाइन नहीं हुआ है तो फिलहाल ऑफ लाइन से उनका रजिस्ट्रेशन हो सकता है ,लेकीन उनको यह ध्यान रखना होगा कि समय रहते उनको अपना रशीद का ऑन लाइन करवा लेना होगा । तभी जा कर लाभुकों को उनका सूखा राहत से संबंधित योजना का लाभ दिया जा सकता है ।उन्होंने तत्काल किसान मित्र को यह आदेश दिया कि सूची के अनुसार रंका कला पंचायत का जितना लक्ष्य है उसे अविलंब पूर्ण करें , ज्ञात हो कि किसान निधि सम्मान योजना के तहत वर्तमान में जिनको लाभ दिया जा रहा है अभी केवल उन्हीं का सुखाड़ राहत योजना के तहत कार्य किया जा रहा है , जबकि बहुत जल्द आमजनों के लिए भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा , बैठक में रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राजेश मधेशिया , कृषि विभाग के बी पी एम धनंजय कुमार सिंह , मण्डल अध्यक्ष बसंत प्रसाद , युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष चंद्रवंशी , किसान मित्र नंदू रावत , स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार , अरविंद साव, संदेश कुमार चौबे , वार्ड पार्षद दिनेश कुमार , उपेंद्र प्रसाद , अनील मधेसिया , शोभा देवी , सहित काफ़ी मात्रा में पंचायत से जुडे महिला पुरुष उपस्थित थें ।
316 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…