विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय श्री मिथिलेश ठाकुर से विधानसभा भवन रांची में की औपचारिक मुलाकात।
विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ,झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से 10 सूत्री मांग को लेकर विधानसभा भवन रांची में की औपचारिक मुलाकात। प्रमुख दीपा कुमारी ने विशुनपुरा प्रखंड के संदर्भ में कहा कि विशुनपुरा प्रखंड की शिक्षा,स्वास्थ्य, सिंचाई और खेलकूद के क्षेत्र में स्थिति दयनीय है। बिशुनपुरा प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए मात्र दो हाई स्कूल है जिसमें एक सरकारी और एक और अर्ध सरकारी स्कूल है और एक भी कॉलेज नहीं है और उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूसरे जिला में जाना पड़ता है। जिसमे अत्यंत गरीब बच्चों को काफी कठिनाई होती है और यहां का साक्षरता दर 45 प्रतिशत है। विशुनपुरा प्रखंड में स्वास्थ्य के लिए करोड़ों की लागत से चमचमाती हुई हॉस्पिटल तो बना है पर एक भी डॉक्टर नहीं है। आज भी प्रखंड के मरीजों को इलाज के लिए 35 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय गढ़वा जाना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोग शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़े हैं इसीलिए सरकारी या निजी कंपनी में यहां के लोगों के सहभागिता न के बराबर है। क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं यहां के किसान भी अपेक्षाकृत वर्षा पर निर्भर करते हैं ।दीपा कुमारी ने कहा कि विशुनपुरा में खेलकूद के लिए एक भी मैदान नहीं है जबकि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर विशुनपुरा जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, समाजसेवी चंदन मेहता इत्यादि उपस्थित रहे।
993 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…