विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव ने विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में ,प्रखंड के सभी डीलरों के साथ मीटिंग किया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव ने कहा है कि डीलरों के द्वारा पर्ची पहले और राशन बाद में दिया जाता है और अभी तक जून माह का राशन भी वितरण नहीं किया गया है और डीलरों के द्वारा अगस्त माह का पर्ची भी निकाल दिया गया ।जो बहुत बड़ी समस्या है, और यहीं से कालाबाजारी का खेल होता है तथा डीलरों के द्वारा पब्लिक को कम राशन दिया जाता है, सरकार के निर्देशानुसार सभी लाभुकों को सही तरीके से माप तोल कर राशन दिया जाए। 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहां की धोती साड़ी का वितरण जल्द से जल्द करें ताकि पब्लिक को दिक्कत ना हो।मौके पर उपस्थित डीलर संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि गोदाम से हमलोगों को माल कम मिलता है इसलिए हम लोग 1और 2 kg काटकर वितरण करते हैं ,उन्होंने यह भी कहा कि पैसा वाला राशन पहले और फ्री वाला बाद में आता है।जिससे पब्लिक में मतभेद उत्पन्न होता है, जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी होती है ,उन्होंने कहा कि विभाग हम लोगों को समय पर राशन दें ताकि हम लोग पब्लिक के बीच में स-समय राशन वितरण कर सकें। मौके पर बड़ा बाबू विनय कुमार रवि, शिव बच्चन यादव प्रसाद, दिवाकर शुक्ला,शिवप्रसाद राम, सुमित्रा महिला समूह, आफताब आलम, गंगा महिला समूह, तमन्ना महिला समूह, एवं प्रखंड के सभी डीलर उपस्थित रहे।
500 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…