खरौंधी प्रखंड सेचंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा):- प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को 15 अगस्त पर झंडोत्तोलन का समय सारणी निर्धारण के लिये प्रमुख आभा रानी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से 15 अगस्त के अवसर पर धूमधाम से झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया। प्रमुख आभा रानी ने कहा कि विगत वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से सभी कार्यक्रम स्थगित किया गया था लेकिन इस वर्ष झंडोत्तोलन के साथ साथ कई कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी। जिसका व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इसके पश्चात सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यालय पर 8:00 बजे, मध्य विद्यालय खरौंधी पर 8:10, बजे आंगनबाड़ी केंद्र खरौंधी पर 8:20 बजे, उच्च विद्यालय खरौंधी पर 8:30 बजे, पंचायत भवन खरौंधी पर 8:40 बजे, तहसील भवन पर 8:50 बजे, उपस्वास्थ्य केंद्र खरौंधी पर 9:00 बजे, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर 9:10 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र खरौंधी पर 9:15 बजे, डाकघर खरौंधी पर 9:35 बजे, थाना खरौंधी परिसर में 9:50 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पर 10:20 बजे, प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम उच्च विद्यालय के मैदान में 12:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस बैठक में बीडीओ गणेश महतो, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, राजी पंचायत समिति सदस्य सिलवंती देवी, करिवाडीह पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित थे।
362 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…