हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा आज दिनांक 11/8/2022दिन बुधवार को बिश्रामपुर ग्रामीण मंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रभात फेरी एम बाइक द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया बिश्रामपुर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिश्रामपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आदरणीय डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी एवं जिला उपाध्यक्ष आदरणीय रामचंद्र यादव जी एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी अनुज चौधरी विधायक ग्रामीण प्रतिनिधि पंकज लाल दामोदर यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया जो बिश्रामपुर b-mode होते हुए रेहला जोगी वीर बाबा होते हुए वापस बी मोड़ की तरफ रवाना हुआ बी मोड़ होते हुए केतात कुड़ी कमता मुरमा लालगढ़ बर मोरिया कद वन भंडार पिपरा होते हुए पुनः बी मोड़ में तिरंगा यात्रा समाप्त किया गया इस यात्रा में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडे ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष अनुज चौधरी उपेंद्र तिवारी धीरन तिवारी सुनील पांडे विवेक शुक्ला पूर्व प्रमुख संतोष चौबे डॉक्टर बी पी शुक्ला मेराज अंसारी शोएब शाह सुनील चौधरी कामेश्वर चौधरी तथा सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपश्थित हुए
353 total views, 2 views today