*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर कुपा पंचायत में तैयारियां जोरों पर है क्योंकि इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास है देश की आजादी का यह 75 वां साल है आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर कुपा पंचायत में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं
जिसमें 12 अगस्त को ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरिया के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूरे चौरिया में पदयात्रा निकाला गया।वही कुपा पंचायत के मुखिया ने कहा की इसी तरह देश के अलग-अलग प्रखंड हो या सुदूर गांव हर किसी को अपने मुल्क एवं तिरंगा, भारतीय के लिए शान होता है । इस वर्ष हम सभी आजादी की 75वी स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी जी ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को पूरे हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे लिहाजा इस स्वतंत्रता दिवस के यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का ऐलान किया है इस अभियान के तहत देश के 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है देश भर में हर घर तिरंगा अभियान का जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है। वही खरौंधी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों में तिरंगा ध्वज लगाने की अपील की। इस मौके पर कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, रामवीर सिंह, शिव कुमार चौधरी, धनंजय चौधरी, संतोष पासवान, तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
583 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…