बंशीधर नगर (गढ़वा):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर एक घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को अधौरा गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव की अगुवाई में तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय, शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएं, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। रैली महाविद्यालय प्रांगण से से चलकर गांव के सभी टोले-मोहल्ले का भ्रमण कर वापसी में महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। इस दौरान ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय की ओर से ग्रामीणों के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लहराने के लिए 500 से अधिक तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में पूरी तरह रंग गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। इस अभियान की सफलता के लिए तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लहराकर आजादी के अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का आग्रह किया गया। साथ ही सभी घरों पर लहराने के लिए तिरंगे झंडे का वितरण भी किया गया। मौके पर टीडीएम कॉलेज के सचिव शारदा महेश प्रताप देव, प्राचार्य धनंजय कुमार सिंह, कमलेश्वर पांडेय, अरुण कुमार, वरुण पांडेय, उमेश कुमार सिंह, प्रणय देव, राजीव प्रताप देव, अमित सिंह, पंडा सिंह, जूही सिंह, अमरेश यादव, रजनीश कुमार, ममता सोनी, आशीष शुक्ल, चंचल प्रताप देव, हिलारिया तिग्गा, मोतीचंद, अरविंद प्रताप देव, नवीन प्रताप देव नवीन प्रताप देव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका, ग्रामीण राजेश्वर प्रताप देव, विनय कुमार देव, धनंजय कुमार देव, इंद्र प्रताप देव, विद्या पासवान, रामनाथ पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यालीय बच्चे उपस्थित थे।
345 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…