*धुरकी;-आदिवासी छात्रा को वार्डन के द्वारा पिटाई कर नाली का पानी पिलाने मामले को लेकर धुरकी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने किया धरना प्रदर्शन*
*संवाददाता अरमान खान*
धुरकी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा कंचन कुमारी को वार्डन के द्वारा डंडे से पिटाई कर नाली के पानी पिलाने को लेकर धुरकी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि व छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौपाल के पास धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में धुरकी बिडियो अरूण कुमार सिंह को मांगपत्र सौपा.धरना प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 16/08/22 को 4 बजे शाम में वार्डन सुसमा अग्रवाल के द्वारा छात्रा को मारपीट कर नाली का पानी पिलाया गया था और जाति सुचक बात भी बोला गया था इसी तरह पहले भी कईं बार आदि वासीयों,आदिम जनजातियों को लेकर हम लोग ने धरना प्रदर्शन कर माग कर रहा हूँ जनप्रतिनिधियो ने कहा कि शिक्षा के मंदिर मे छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा किया गया पशुवत कृत्य क्षमा तुल्य नही है इस तरह का व्यवहार शिक्षिका का बेवहार ठीक नहीं है जल्द से जल्द वार्डन की गिरफ्तारी हो प्रदर्शन में शामिल धुरकी प्रखंड के जिला परिषद सुनिता कुमारी, प्रखंड प्रमुख शंती देवी, उप प्रमुख धर्मेन्द्र यादव,आदि लोग शामिल थे इस मौके पर थाना प्रभारी सदानन्द कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि हमे छात्रा द्वारा लिखित आवेदन मिला है वरीय पदाधिकारी के संज्ञान मे मामला है उनके निर्देशन मे कानूनी कारवाई की जायगी विदित हो कि धुरकी मे आदिवासी लोगो पर सरकारी पदाधिकारी द्वारा उत्पीडन का यह नया मामला नही है इसके पूर्व यहां पदस्थापित एक बीडीयो द्वारा एक आदिवासी युवक को भी प्रताड़ित किया गया था इस नये मामले ने धुरकी के लोगो की संवेदना को काफी चोट पहुँचाई है फलस्वरूप यहाँ के लोग काफी गुस्से मे है।
288 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…