*संवाददाता अरमान खान*
धुरकी प्रखंड मुख्यालय समिप कर्पुरी चौपाल में रविवार के दिन कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के विरुद्ध देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम अध्यक्ष मनाना अंसारी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव ने हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है. सरकार का धयान नहीं है बढती महंगाई पर लोग महंगाई से परेशान हैं. इस महंगाई से उबरने के लिए केंद्र सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना होगा. तभी महंगाई से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी ने कहा कि महंगाई से लोग तरस रहे हैं. खाद पदार्थ में तेजी से वृद्धि हुई जिससे लोगों में काफी असर पड़ा है. कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी,अलख चौबे,उमेश त्रिपाठी,इशवरी चौधरी,विमला देवी, साकेत सिंह,अकेला जी, मोहम्मद आलम आदि लोग ने संबोधित किया.
467 total views, 1 views today