*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंंधी(गढवा ) । गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड कार्यालय पर आजसू पार्टी प्रखंड इकाई खरौंधी के द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। आजसू पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओ ने खरौंधी बाजार से जुलूस प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय खरौंधी में पहुंचकर धरना मे तब्दील हो गई। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के बरिष्ट नेता गोरख नाथ चौधरी ने किया व संचालन प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी ने किया।
उनका मुख्य मांगे था-
1 प्रधानमंत्री आवास ,जॉब कार्ड मिसमैच के कारण लंबित उसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए।
2 योजना में लंबित मनरेगा मजदूरों की मजदूरी अविलंब भुगतान कराए जाय।
3 मनरेगा योजना शीघ्र सिंचाई ग्रुप सेड मोरम मिट्टी पथ लंबित सामग्री की राशि अविलंब भुगतान कराया जाए।
4 सुखार के मद्देनजर अविलंब राहत कार्य चलाई जाए।
5 जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा लॉगइन पर लंबित ग्रीन कार्ड आवेदन को अभिलंब स्वीकृति देते हुए कार्ड वितरण कराई जाए।
6 स्वीकृत मनरेगा योजना कार्य अविलंब प्रारंभ कराई जाए।
7 अंचल कार्यालय में लंबित मोटेशन कार्य को अभिलंब स्वीकृति प्रदान की जाए क्रेता का नाम मांग पंजी में शामिल किया जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आज पुरा गढवा जिला सुखाड के चपेट में है। सरकार की ओर से रोजगार का कोई साधन मुहैया नहीं है। सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार बचाने की नौटंकी कर जनता को गुमराह कर रही है। हेमंत सोरेन के राज्य में भ्रष्टाचार सर चढ के बोल रहा है। हमारी लडाई की शुरुआत है। अभी जन समस्याओं के निराकरण के लिए लम्बी लडाई लडनी हैं।
केन्द्रीय सचिव शंकर बिश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास हो मनरेगा हो हर जगह लुट मची है। बालू घोटाला हो या माईंस घोटाला सिधे सरकार के संरक्षण में चल रहा है।
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा० अफजल अंसारी ने कहा कि युपीए सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था 3 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक एक भी काम नही किया। पिछड़ा वर्ग आरक्षण का सवाल हो। युवाओं को रोजगार देने का सवाल हो। यह सरकार अन्तिम सांस ले रही है।
उपाध्यक्ष रबिन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि लुट की छुट संस्कृति पुरे गढवा जिला मे हावी है।
आजसू पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष चम्पा देवी ने कहा कि बर्तमान सरकार में जन जीवन भय व आक्रांत मे जी रहे है। महिलाओं का ईजज्त आबरू सुरक्षित नहीं है। देवघर की अंकिता को जला कर मार दिया जाता है। सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। आजसू नेत्री सविता देवी ने कहा कि हम लडाई शुरू किया है ।महिलाओं के हक अधिकार के लिए आगे बढ़ेंगे।
गोरख नाथ चौधरी ने कहां की हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए जो बैठे हैं कोई शौक से नही बैठे हैं आज हमारे क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई है इसे तत्काल सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए राहत चलाने के लिए बैठे हैं जिससे शान दलित मजदूर की जनसंख्या उसके पेट की आग को बुझा सके।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे आजसू पार्टी आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया।इस मौके पर गोरखनाथ चौधरी प्रखंड प्रभारी कमिटी आजसू पार्टी, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा केंद्रीय सचिव आजसू पार्टी,डॉक्टर अफजल अंसारी जिला उपा अध्यक्ष,
गढ़वा रंका विधानसभा प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर
पूर्व जिला सचिव डॉ इश्तियाक रजा
आजसू छात्र संघ जिला प्रभारी राजन कुमार रवि
छात्र संघ जिलाध्यक्ष अनुराग पासवान
राणा प्रताप सिंह
संजय सिंह, मौजूद थे।
500 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…