शाहरुख ने पेट्रोल डालकर छीन ली अंकिता की जिंदगी!
हत्या के बाद भी हत्यारे के चेहरे पर कोई डर नहीं
Dumka news, Jharkhand news, Ankita Singh hatyakand, Dumka Jharkhand News
Ankita Dumka: अपने सपनों को छोड़ हमेशा के लिए चली गईं अंकिता
यह झारखंड की बेटी अंकिता है जिसे जीने की उम्मीद थी , अपने आंखों को खोले मासूमियत के साथ बस देखे जा रही थी, जिसे ठीक होकर अस्पताल से निकल घर जाने की आशा थी, कुछ बनकर अपने स्वर्गवासी मां और पिता का नाम रौशन करना था। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि अब वह हम सबों बीच नहीं रही।
जले हुए बदन के दर्द और पीड़ा को सहन नहीं कर सकी। 5 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती आखिरकार अंकिता हमेशा के लिए चली गई। अंततः उसने हमेशा के लिए अपनी आंखों को बंद कर दिया।
बेदिया श्मशान घाट पर अंकिता के दादा अनिल सिंह ने अपनी पोती को मुखाग्नि दी। इसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं। एक बुजुर्ग ने अपनी नाबालिक पोती का अंतिम संस्कार किया।
वीडियो में यह वही आरोपी युवक शाहरुख है जिस पर अंकिता को जलाकर मारने का आरोप लगा है। इतनी बड़ी कांड करने के बावजूद इसके चेहरे पर हल्की सी भी खौफ और डर नहीं है। इसके तौर-तरीको को देख आप भी अंदेशा लगा सकते हैं कि युवक कितना डरा और सहमा हुआ है। हाथ में हथकड़ी लगा हुआ है पुलिस के बीच घिरा हुआ है इसके बावजूद भी ऐसा लगता है कि इसको अपने किए पर कोई पचतावा तनिक सा भी नहीं है। शाहरुख की नजर में अंकिता का जुर्म बस इतना था कि उसने शाहरुख से दोस्ती करने की मना कर दी। खबर झारखंड के दुमका प्रखंड से आई। पूरे झारखंड सहित देशवासी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अंकिता की मौत के 1 दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर और मीडिया के माध्यम से अंकिता के हत्यारे को सख्त कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है। साथ ही परिजनों को 10 लाख रूपए की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।
Read Time:3 Minute, 14 Second