दो बच्चों के पिता को हुआ तीन बच्चों के विधवा मां से प्यार, शादी से मना करने पर चाकू से किया हमला।
झारखंड के बोकारो से हैरतअंगेज ख़बर सामने आईं हैं
आइए जानते हैं पूरा मामला…
एक तरफा प्यार में शादीशुदा सिरफिरे युवक ने एक महिला को चाकू मारकर किया घायल। सिरफिरे युवक ने कई बार महिला पर किया वार जिससे हाथ और गर्दन कटा। गंभीर अवस्था में लाया गया बोकारो सदर अस्पताल। वही सिरफिरा आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चास थाना क्षेत्र का है मामला। घटना के बारे में बताते चलें कि चास थाना क्षेत्र के बाईपास की रहने वाले एक शादीशुदा युवक शिवचरण बावरी जो 3 बच्चों की विधवा औरत से एक तरफा प्यार कर रहा था जहां महिला के द्वारा बार-बार इसका विरोध किया जा रहा था लेकिन सिरफिरा आशिक बार-बार महिला को परेशान कर रहा था और अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। आज जब महिला नहीं मानी तो महिला के ऊपर सिरफिरे आशिक ने धारदार हथियार से कई बार कर दिया जिससे महिला के गर्दन सहित हाथ भी कट गया। फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है और बोकारो सदर अस्पताल में इलाजरत है। मौके पर पहुंची चास थाना पुलिस ने कहा की एक तरफा प्यार के चक्कर में महिला सुमित्रा देवी पर सिरफिरे आशिक शिवचरण बावरी ने महिला पर चाकू से कई बार कर दिया जिससे हाथ और गर्दन सहित कई जगह कट गया। उन्होंने कहा कि महिला की स्थिति अभी खतरे से बाहर है।
783 total views, 1 views today