Read Time:1 Minute, 18 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना कौशल विकास कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मिलना आरंभ हो गया है।रमना मे संचालित कौशल विकास केंद्र से इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग पुरा करने वाले 12 युवकों को हरियाणा के रेवाड़ी भेजा।सभी युवकों को सोमवार के देर रात्री श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से कौशल विकास पदाधिकारी नीरज कुमार और आइडियल सेवा समिति के द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रभारी पियूष शुक्ल व संरक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर युवकों को ट्रेन से रवाना किया।प्रशिक्षित युवकों के साथ रेवाड़ी के एक कंपनी ने रोजगार देने का अनुबंध किया है ।रेवाड़ी जाने वालो मे अरुण कुमार, अनील कुमार, रंजीत सहीत एक दर्जन लोग शामिल है
413 total views, 1 views today