राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना(गढवा)। प्रखंड के बुल्का गांव निवासी सह झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी की माता रशीदन बीबी का शुक्रवार की अहले सुबह निधन हो गया।।वह 75 वर्ष की थी तथा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज गढ़वा के निजी अस्पताल से चल रहा था ।वे अपने बुलका स्थित आवास पर अंतिम सांस लीं। निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का पूरे दिन तांता लगा रहा। बुलका स्थित ईदगाह में जनाजे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में विधायक अनन्त प्रताप देव,झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,जिप अध्यक्ष शांति देवी,नितेश सिंह,झामुमो नेता मुमताज खान,अजय वर्मा,जितेंद्र कुमार, रेखा चौबे,अरुण दुबे, मेराल प्रमुख दीपमाला,राजकुमार यादव,लल्लू राम,नागेद्र कुमार सिंह,राहत हुसैन,डॉ हरिदास यादव,मो गुलाम नबी,महमूद आलम सीनियर,लालबाबू खान,सुदेश्वर राम,मुक्तेश्वर पांडेय ,अमरनाथ पांडेय, नरेश प्रसाद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद गुप्ता,सूर्यदेव मेहता,अनुज चंद्रवंशी, रोहित वर्मा,कामता प्रसाद,राहुल सिंह,अजीत कुमार, खुशदिल सिंह, सहित कई लोगो का नाम शामिल है।
86 total views, 3 views today