Read Time:1 Minute, 16 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । प्रखंड के मानदोहर निवासी दिवंगत विगन चंद्रवंशी के स्वजनों को झामुमों रमना प्रखंड इकाई ने विधायक अनंत प्रताप देव और वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी से प्राप्त खाद्य समाग्री व नकद राशि भेट कर संवेदना व्यक्त किया है।इस मौके पर विगन के घर पहुंचे झामुमों के रोहित वर्मा,अनुज कुमार,मुन्ना प्रसाद,मुन्ना पासवान,राजीव कुमार,पप्पू सिंह,चंदन कुमार ने बताया कि विगन पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहा था।दिवंगत विगन के बृद्ध माँ-पिता के साथ पत्नी और छह बच्चिया है।कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधायक अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी समाज के सभी वर्गो और सभी लोगो के सेवा के लिए तत्पर है।वें युवा विगन के निधन से दुखी और मर्माहत है।
143 total views, 8 views today