Read Time:1 Minute, 19 Second
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कर्मा पूजा का आयोजन किया गया इस पूजा में शामिल हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी रंका और माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के निर्देश पर इस पर्व के शुभ अवसर पर रसिया एवं रोपनी, व्रती को धोती साड़ी वितरण किया गया।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रमुख हेमंत लकड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली, देवेंद्र तिवारी,जिला युवा प्रवक्ता कार्तिक पांडे, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी, प्रखंड सचिव इरफान अंसारी युवा सचिव पपू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद सोनी, रतन सिंह,छोटु सिंह, भोला अग्रवाल, नौशाद अंसारी,आफताब आलम,मनोज गुप्ता, धीरज कुमार जगदीश टोप्पो, ज्योति लकड़ा, संतोष प्रसाद, सतीस कुमार आदि उपस्थित हुए,
420 total views, 2 views today