अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना-सरकारी राशन की अवैध रुप से खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन रेस हो गई है।गुरुवार को गढ़वा एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व मे रमना के तीन दुकानों मे सरकारी राशन की खरीद-बिक्री किए जाने के सूचना के आलोक मे छापेमारी किया।शहिद भगत सिंह चौक स्थित रमना -डंडई रोड़ मे हिरा सोनी के व्यवसायीक प्रतिष्ठान के साथ मवि सिलीदाग एक स्कूल के बगल मे यादव भवन मे अवस्थित गोदाम मे छापेमारी किया गया।दुकान और गोदाम मे पाए गए चावल और गेहू के खरीद बिक्री से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नही कराने के स्थित मे दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया।जबकि भागोडीह रोड़ मे संतोष कुशवाहा के दुकान मे भी जांच पड़ताल किया गया।छापेमारी अभियान मे रमना सीओ सतीश कुमार सिन्हा,बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,पंचायती राज प्रवेक्षक विक्रांत चौधरी,सहायक गोदाम प्रभारी अजीत कुमार, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल व रमना थाना पुलिस के जवान मौजूद थे।
-छोटे व्यापारियों पर छापा बड़े को रियायत की हो रही है चर्चा-
-सरकारी राशन के अवैध खरीद बिक्री को लेकर प्रशासन के द्वारा रमना मे चलाई गई छापेमारी अभियान की चारो ओर चर्चा है जितनी मुह उतनी बाते हो रही।चर्चाओ पर भरोसा करे तो रमना मे पिछले कई साल से बड़े पैमाने पर सरकारी राशन की खरीद बिक्री बदस्तूर जारी है ।इस पर अंकूश लगाने के उद्देश्य से प्रशासन के द्वार कभी कभार छापेमारी,दुकान सील की प्रक्रिया करती है।कुछ दिन तक सब समान्य रहता फिर गाड़ी पुराने लिक पर चल पड़ती है।चर्चा है कि सरकारी राशन की खरीद बिक्री के धंधे कई पुराने और घाघ खिलाड़ी मौजूद जिनको तथाकथित सफेदपोस और अघोषित रुप से प्रशासन का भी बरदहस्त प्राप्त है ।हर बार के छापेमारी मे इस प्रकार के बड़े कारोबारों को बच जाने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।छापेमारी के पीछे सरकारी राशन की अवैध खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े एक बड़े व्यपारी और तथाकथित एक सफेदपोस का हाथ होने की चर्चा भी जोर-शोर से चल रही है ।हालांकि स्थिति जो भी रही हो गढ़वा एसडीएम सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व और चलाए गए छापेमारी अभियान के बाद रमना मे सरकारी राशन खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े लोगों मे हडकंप मच गई है
865 total views, 1 views today