खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया (सिवाजीनगर) करियई बाबा मंदीर के प्रांगण में जन कल्याण करियई बाबा कमिटि संघ सिवाजिनगर चौरिया के तत्वधान में सिरियल रामायण का आयोजन किया गया जो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण सिरियल का आयोजन किया गया है ,
जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताएं कि राम भगवान के द्वारा बताए हुए मार्ग पर हम सभी चलें एवं राम के जिस प्रकार से चारों भाइयों का प्यार बना रहता था उसी प्रकार अपने घर में भी बनाए रखें हम सबों को रामायण से भी बहुत सीख मिलता है।
मुखिया प्रमोद राम जी ने कहे की प्रत्येक वर्ष चौरिया शिवाजिनगर टोला में दशहरा के अवसर पर एवं दीपावली के अवसर पर रामायण सिरियल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था,लेकिन 2 वर्ष से करोना काल की वजह से नहीं हो सका था । मौके पर उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी मुखिया प्रमोद राम, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथलेश राम, विनोद यादव, युवा समाजसेवी गौरव कुमार रवि, रंजीत कुमार पासवान,तथा कमिटि के अध्यक्ष बैजनाथ पटेल, उपाध्यक्ष कंचन कुमार पटेल, सचिव अखिलेश्वर सिंह, उपसचिव राकेश कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल, उपकोषाध्यक्ष राजू कुमार पटेल, संगठन नंदन कुमार पटेल तथा सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 9 Second