भवनाथपुर।सिंदुरिया के पुनर्वास टोला निवासी विजय बियार की पत्नी प्रेमलता देवी कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीरावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां पर तैनात महिला चिकित्सिका प्रियंका कुमारी की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।
महिला के पति ने बताया कि सुबह में घरेलू विवाद को लेकर पत्नी के साथ मामुली कहासुनी हुई थी,इसके बाद हम काम करने चले गये। इसी बीच मेरी पत्नी थाना में आकर मेरी शिकायत की। जिसपर थाना से मुझे फोन गया और थासने बुलाया गया,जहां पर दोनों को समझा बुझाकर घर जाने को कहा गया। हमदोनों थाना से पैदल घर जाने लगे इसी बीच साड़ी के खूंट में छिपाकर रखी कीटनाशक को शौच करने के बहाने बगल में नदी में जाकर कीटनाशक कहा गई। उहोने बताया कि इससे तीन बच्चे हैं।
250 total views, 1 views today