साबरा परवीन की रिपोट
भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत में प्लास्टिक के चावल मिलने की खबर लोगों को परेशान किए हुए है। जितनो ने इस की जानकारी दी है। वो महिला सवेम सहायता समूह बिमला देवी के दुकान का मामला बतया वही ग्रामीण विजय गुप्ता,दामोदर शर्मा, याक़ूब अली, बसंती देवी,बिदावंती देवी, हस्कालो देवी, साबत्री देवी,अमरावती देवी ने बताया की कोटेदार की दुकान से प्लास्टिक के चावल की बात सामने आने के बाद से लोगों को डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि कोटे के चावल में कुछ अलग तरह के चावल दिख रहे हैं जिसे प्लास्टिक का चावल भी लोग कह रहे है। लोग इसे प्लास्टिक का चावल कहकर अब खाने से मना कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटे की दुकान से जो चावल मिल रहा है उसमें प्लास्टिक के चावल के दाने मिले हैं. यह खबर फैलते हुए कि कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। गांव में रहने वाले इसे मिलावटी चावल बता रहे हैं,चावल में प्लास्टिक के चावल का दाना मिले होने की बात से लोग असमंजस में आ गये है। इस संबंध में केतार बीडीओ सह भवनाथपुर एमओ मुकेश मछुवा ने बताय की डीलरों को फोर्टीफाइड राइस भी चावल के बारे में दिया जा रहा है इसमें घबराने की बात नहीं है वह पोषाहार के दृष्टिकोण से चावल सरकार के स्तर से दिया जा रहा है। ये जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश अनुसार है।
415 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…