*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला अध्यक्ष को दिया गया पत्र। पत्र में ग्रामीण जानता ने उल्लेख किया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी द्वारा मनमानी ढंग से बच्चों को पोषाहार, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति की राशि, करोना काल की प्रतिपूर्ति राशि 2020-21 एवं 2021-2022 का वितरण में गमन किया गया है जो इस प्रकार है,- 22 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019तक पोषाहार एवं मध्यान भोजन बंद रखा गया था यह कह कर कि राशि के अभाव मे बंद है लेकिन बीआरसी में चालू रिपोर्ट दिखाकर राशि का गमन किया गया , बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। सत्र 2017-18 के बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि लगभग 11,400 रुपए आज तक नहीं वितरण हुआ, इसके लिए पूर्व मुखिया बैजू साह एवं ग्रामीण कोर्टवार मीटिंग में राशी बांटने का निर्देश था लेकिन अभी तक नहीं बटा । बच्चों के प्रतिपूर्ति राशि 1,34,206 एवं 20 दिन करोना काल2020-2021 एवं 2021-22 कुछ बच्चों को930 रुपए प्रति बच्चा के हिसाब से वितरण कर शेष राशि का गमन कर दिया गया। विद्यालय का सहयोगी शिक्षक श्री मंदीप साह का नियुक्ति 6-8 में हुआ है । लेकिन 1-5 में वे टेट पास हैं लेकिन वेतन विसंजी को नजर-अंदाज 6-8का बढ़ोतरी 50 प्रतिशत दिया जा रहा है जो सर्वथा गलत है। भूमि अतिक्रमण का मापी विवाद में श्री मंदीप साह एवं पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी से होने के कारण दिनांक6.7.2020से 23.7.2020तक प्रशासनिक कार्यवाही द्वारा मंदीप साह जेल में थे परंतु मात्र 6 दिन शिक्षक उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति देखा कर एवं 6दिन का मानदेय काटकर पूरे माह का मानदेय प्रभारी द्वारा भुगतान कराया गया, जो नियम के विरुद्ध है।
उक्त विषय को अवगत कराते हुए ग्रामीण जनता ने निरीक्षण करा कर उचित कार्यवाही का मांग किया है।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सहयोगी शिक्षक मंदीप साह जी पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम लोगों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है ।हमलोगो के द्वारा कोई भी कार्य मनमानी ढंग से नहीं किया गया है।
904 total views, 1 views today