अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना
प्रखंड के बुलका में जन साहस संस्था एवं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान आधार के तहत भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस शिविर में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला, धात्री माता, नेत्र जाँच, किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में और अपने स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान 246 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां एवं कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों को वैश्विक महामारी एवं बचाव की जानकारी देते हुए मास्क, सेनीटाइजर व पैड्स आदि सामग्री का भी वितरण किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम कुमारी, जेनरल फिजिशियन डॉ एस के रवि एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार पांडे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट प्रयाग राम एवं प्रदीप कुमार द्वारा दवा का वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में जन साहस संस्था से स्वास्थ्य समन्वयक विनोद कुमार, जिला समन्वयक जहुर अंसारी, आरती टोपो, सुप्रिया तिर्कि, अनिल कुमार विश्वकर्मा, एफ.ओ. वर्कर प्रोटेक्शन सहित सी डी एफ संस्था गढ़वा से उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी, रौशन आरा, शंभु चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, अनिता भारती, गुरुदेव विश्वकर्मा, सपना कुमारी, अमरदेव चौधरी, राम प्रवेश राम, राजकुमार परहिया, हरिदास राम, सोनी देवी, ऐसुन खातून एवं संगीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर जिला एवं प्रखंड प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सहिया व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
407 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…