संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित मुखिया को पंचायत मे चौमुखी विकास के लिए रांची में हेयल स्थिति में शुक्रवार से सोमवार तक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया मुखिया के साथ-साथ प्रखंड के पंचायती राज के पदाधिकारी को भी उप प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रांची जिले के आदर्श पंचायत व आदर्श गांव के में सभी मुखिया को भ्रमण कराया गया साथ ही अपने पंचायत के विकास के लिए उन्हें मॉडल के साथ साथ प्रेरणा मिल सके पंचायत के प्रत्येक विकास के लिए साथ साथ हर घर तक सरकार तक योजना पहुंचाने के लिए गांव के सरकार बनाई गई है इस प्रशिक्षण से सभी नवनिर्वाचित मुखिया में नई ऊर्जा के साथ साथ काम करने में काफी सहूलियत होगी हरिहरपुर पंचायत मुखिया अनुज कुमार सिंह उर्फ नीजू सिंह मझिगवां पंचायत रीता देवी पतरिया मुखिया पुष्पा देवी लमारी कला मुखिया शशि चटनिया मुखिया पूजा कुमारी तथा सभी मुखिया को प्रशिक्षण के बाद काफी हर्ष उल्लास देखा गया
506 total views, 1 views today