चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान मे चल रहें खेल कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन डंडई प्रखंड और चिनिया प्रखंड के आईटीआई कॉलेज के क्योझिया दामर मैदान में संपन किया गया
जिसमे कि चिनिया प्रखंड के रणीचेरी टीम ने डंडई प्रखंड के लोरा टीम को हराकर ,2-0 से जीत हासिल कर लिया , तथा 1600 मीटर कि रेस में प्रथम स्थान सोनू कुमार रवि (चिनिया) द्वितीय स्थान अजय कुमार सिंह , और तृतीय स्थान कांग्रेस सिंह तहले को प्राप्त हुआ,मौके पर उपस्थित चिरका स्कूल के शिक्षक रामबृक्ष सिंह के द्वारा विजेता टीम रणीचेरो को पुरस्कृत करते हुए सभी खिलाड़ियों को बताएं कि इसी तरह से अपनी प्रतिभा को बनाए रखे, साथ हि नेहरू युवा केंद्र गढ़वा को हमेशा सामाजिक रूप में जगरूप करने और खेल प्रतियोगिया जैसी अनेक क्विज कराते रहने के लिय नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक को बधाई दिए,
इसके पश्चात् चिनिया प्रखंड के खेल संघ के अध्य्क्ष विनोद यादव मंच संचालक और सचिव सत्यनारायण सिंह रेफरी के रूप में सहयोग करते हुए अपना मतवपूर्ण भूमिका निभाए, मुख्य अतिथि के रूप में राम बृक्ष सिंह (गुरुजी) को डंडई प्रखंड के राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक मंगलेश यादव ने टी ☕ कप देकर सम्मानित किए और डंडई प्रखंड स्वयंसेवक अंजनी कुमारी ने विनोद यादव को कप देकर सम्मानित किए वही चिनिया प्रखंड के स्वयंसेवक सुनीता कुमारी ने टी कप देकर समाजसेवी रामप्रीत सिंह जी को सम्मानित किए , कार्यक्रम के अंत में मुख्य मंत्री फुटबाल प्रतियोगिता भाग लिए खिलाड़ियों को शिक्षक राम वृक्ष सिंह तथा खेल संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के द्वारा शर्टीफिकेट भी वितरित किया गया
558 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…