परिवार में बच्चे की मौत से मची चीख पुकार। गढ़वा जिला में बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुशदंड गांव में एक परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा, एक ही परिवार के चार बच्चों की स्थिती हुई गम्भीर। ईलाज के दौरान रांची ले जाने के क्रम में एक की हुई मौत। बताया जा रहा है कि विषैले तिल का लड्डू खाने से ऐसी स्थिति उत्पन हुई।
तिल का लड्डू खाने से 4 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में चारों को इलाज के लिए नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चारों को चिकित्सक द्वारा इलाज शुरू कर दी गई जिसके बाद तीन की स्थिति सुधार हुआ जबकि एक की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई.. उसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि मेरा छोटा लड़का रास्ता से जा रहा था रास्ते पर तिल का लड्डु रखा हुआ था.वह उठाकर पहले खाया उसके बाद घर लाकर अपने भाई और बहन को खिलाया।तिल का लड्डू खाते ही चारो की स्थिति बिगड़ने लगी,और एक की मौत हो गई.मौत के बाद पुलिस एवं स्वास्थय विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है.पुलिस ने तिल के लड्डू को अपने पास जांच के लिए सुरक्षित रखा है।
415 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…