बिशनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखंड में उत्कर्मित+२ उच्च विद्यालय पिपरीकला प्रखण्ड विशुनपुरा में गुरुवार के दिन जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हासमी के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र संगठन के कोर कार्यक्रम के अंतर्गत IVEP ( कैरियर काउंसलिंग) का आयोजन किया गया जिसमे रिसोर्स पर्सन पूर्व शिक्षक रमण कुमार ने शिक्षक बनने के लिए आवश्यक मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने का आह्वान किया, दूसरे रिसोर्स पर्सन इंजीनियर अमित कुमार ने युवाओं से मैट्रिक व इंटर पास करते ही रोजगार परक तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए जैसे Iti,diploma, आईटी सेक्टर, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स की जानकारी साझा किए, साथ ही साथ कॉमर्स शिक्षक रविन्द्र कुमार ने वोकेशनल कोर्स जैसे आईकॉम ,Bcom, एमकॉम BBA, MBA, CA, पर प्रकाश डाला, NYv कुमारी पूजा सिंह ने अपने इच्छा पूर्वक कोई भी क्षेत्र में अवसर की बात कही ,वही Nyv रंजन कुमार यादव ने कला के क्षेत्र में मास कम्युनिकेशन, ट्रांसलेटर, कवि, वकील जैसे क्षेत्र पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक एम अली, अन्य शिक्षक, मंझिआव Nyv दिव्या सिंह, सहित वर्ग दसवी व ग्यारवी के छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
396 total views, 2 views today