केतार प्रखण्ड:केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी हर घर नल जल योजना में बरती जा रही है घोर अनिमियता जहा एक ओर केंद्र सरकार ने 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल के ज़रिए पीने के पानी की आपूर्ति का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है वही दूसरी ओर इसी का फायदा इस योजना में कार्य करने वाले संवेदक उठा रहे है और सारी नियमो व सुरक्षा प्रणली को ताक पर रख कर कार्य को अंजाम दे रहे है जिससे अधिकारीओ की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उक्त मामला प्रखण्ड के पाचाडूमर केतार भवनाथपुर मुख्य सड़क स्थित चिरकुटहा घाटी और राज घाटी में लग रहे मुख्य नल पाइप का है। कार्य के दौरान लगने वाले पाइप को बिना गढ्ढा किए सड़क के बगल में ही समान्तर तरीक़े से लगाया जा रहा है जिसके पाइप सड़क से 1 फिट से 2 फिट ऊची हो गई और इस वजह से बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है चूंकि घाटी में सड़क अन्य जगहों की तरह चौड़ी नही है बिल्कुल संकीर्ण है और पाइप लग जाने से तो थोड़ी सी भी जगह नही है कि दो वाहन आर पार हो सके इस मामले की शिकायत राहगीरों के द्वारा स्थल ओर कार्य कर रहे संवेदक से भी किया पर उसमे कोई सुधार नहीं किया गया और जल्दी कार्य कम्प्लीट करने का हवला देकर कार्य जैसे जैसे कम्प्लीट किया जा रहा है। इस मामले में पूछे जाने पर कनीय अभियंता देवेन्द्र किस्कू ने बताया कि मामले की जानकारी है हमने संवेदक को नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया है पर संवेदक के द्वारा उस पर पहल नहीं किया जा रहा है और हार्ड पत्थर इत्यादि का कारण बताया जा रहा है।
461 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…