झारखंड राज्य के गढ़वा जिला के सुप्रसिद्ध मां चतुर्भुजी मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही जी की उपस्थिति में मां चतुर्भुजी मंदिर के परिसर से ढोल नगाड़ा गाजा बाजा एवम रथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित होकर कलश लेकर पंडा एवं ढा़ढरा नदी के संगम पर जल उठा कर मंदिर में स्थापित किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन झारखंड के सुप्रसिद्ध मंदिर आने का हमें शुभ अवसर प्रदान मिला और साथ में कलश यात्रा में भी शामिल हुआ। इसके लिए हम कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को आभार व्यक्त करते हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मां भगवती हमारी कुलदेवी है और आज मैं जो भी हूं इन्हीं के बदौलत हूं। और यहां पर जितने भी श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं उनकी हर मनोकामना मां भगवती पूर्ण करती है।
वही यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने कहा कि श्री राम महायज्ञ बहुत ही सुन्दर ढंग से मनाया जा रहा है जिसमें आप तमाम लोग इस यज्ञ में आवे और यहां पर अयोध्या से चल कर प्रवचन कर्ता देवी विष्णु प्रिया जी की मधुर कथा सुनें। वहीं मंदिर समिति अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने कहा कि रात्रि 8 बजे से वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें आप तमाम लोग इस कार्यक्रम में आए और कार्यक्रम का आनंद उठाए।
वहीं कलश यात्रा में शामिल सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, बंशीधर न्युज चैनल के संपादक धीरेंद्र चौबे, प्रमुख चंद्रावती देवी, मंदिर समिति संरक्षक ज्वाला प्रसाद, उपाध्यक्ष हेमंत पाठक, सचिव कुन्दन प्रसाद, कोषाध्यक्ष उमेश दुबे, यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष धीरज कमलापुरी, सचिव विमलेश पासवान, मिडिया प्रभारी ज्वाला कमलापुरी, सदस्य विजय कुमार, रविन्द्र सोनी, अजय कुमार, विरेन्द्र गुप्ता जजमान प्रमोद शुक्ला, गोपाल विश्वकर्मा, नंदलाल सोनी, महेंद्र पासवान, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।
417 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…