खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया के खाना बनाने वाले रसोईया को 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है इसलिए उन लोगों ने मीडिया के सहारा लेते हुए सरकार से अपनी वेतन के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि हम लोग 9 माह से बिना वेतन का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में काम कर रहा हूं हम लोगों को 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है हम लोगों का आशा था कि दशहरा के समय हम लोगों को वेतन मिलेगा हम लोग विद्यालय के 400 बच्चों को अपने हाथों से खाना बनाकर भोजन कराती हूं । हम लोगों को लगता है कि दशहरा आने वाला है हम लोग अपने बच्चों को कपड़ा, मिठाई, नहीं दे पाएंगे । हम लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं और बीपीएल धारी हूं असहाय और विधवा हूं हम लोगों को कोई आय का स्रोत नहीं है।इसी वेतन पर हम लोगों का विश्वास था लेकिन 9 माह का काम किया हुआ वेतन नहीं मिल पाया है। हम लोग जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खरौंधी,तथा सरकार से निवेदन कर रहा हूं कि उक्त बातों को ध्यान रखते हुए हम लोगों को 9 माह का काम किया हुआ वेतन दिलाया जाए । इस मौके पर माता समिति सदस्य प्रभादेवी, सुहागी कुंवर, गुलईची कुंवर, संयोजिका उपस्थित थी।
437 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…