रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिर्पोट
रंका अनुमंडल के परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में क्षेत्र उपनिदेशक पलामू शिव नारायण साहु ने औचक निरिक्षण।शिक्षा उप निर्देशक पलामू प्रमंडल ने
परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में आकर छात्राओं के साथ रू-ब-रू हुए और छात्राओं की समस्याओं को सुना। लगभग 1000 छात्राएं पर यहां पढ़ाई करते हैं।जिसके लिए मात्र 2 शिक्षक के भरोसे विद्यालय चल रहा है। जिससे छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। यहां की छात्राओं को पढ़ाना तो दूर की बात उन लोगों की उपस्थिति बना पाना भी 2 शिक्षकों के बूते की बात नहीं है। अधिकांश लड़कियां भवन के तले पर इधर-उधर विचरण करते देखे जा सकते हैं ।उपनिदेशक ने कहा कि विद्यालय की स्थिति काफी बदतर है यहां पर शैक्षणिक माहौल नाम की कोई चीज नहीं है ।झारखंड सरकार शिक्षा निदेशक से बात कर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा दशहरा पूजा के बाद इस दिशा में कार्रवाई कर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि दशहरा के बाद आपको शिक्षक मिल जाएंगे। मैं निर्देशक महोदय से इस विषय पर बात करूंगा।इस क्रम में उप निदेशक सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों की पठन-पाठन का भी उन्होंने कहानी के माध्यम से बच्चों को मोटिवेशनल बातें बताएं ।मौके पर मौजूद परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार रजक शिक्षक सत्येंद्र रजक लिपिक सुधाकर कुमार विनय कुमार तिवारी मौजूद थे।
361 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…