भंडरिया थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित बूढ़ा पहाड़ नक्सल मुक्त करने के बाद वहां चौमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। एसपी अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी बुढा़ पहाड़ पहुंची। वहां बिजली, पानी ,सड़क आदि के जाल बिछाने के लिए बूढ़ा पहाड़ का सर्वे किया गया ।इस मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र नक्सलियों से मुक्त करा दिया गया है ।यहां के लोग अमन चैन से भयमुक्त माहौल में अपना जीवन बिता सकेंगे ।यहाँ विकास का कार्य में कोई बाधा नहीं पहुंचा सकेगा। इस दौरान बिजली विभाग के कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता पहुंच कर बिजली पहुंचाने की दिशा में पहाड़ का निरीक्षण किया ।उन्होंने कहा कि बिजली का खंभा यहाँ पहुंच पाना संभव नहीं है ,इस कारण यहां 25 केवी का सोलर लाइट स्थापित किया जाएगा। वही पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता व सहायक अभियंता ने पहुंचकर सड़क बनाने की दिशा में पहाड़ का सर्वे किया। पथ निर्माण के अभियंता ने कहा कि बूढ़ा तक सड़क बनाई जा सकेगी ,परंतु यहां वन विभाग से क्लीयरेंस लेना होगा । बड़े-बड़े हाइड्रा लगाकर पहाड़ को काटकर सड़क बना दी जाएगी। पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता भी वहां पहुंच कर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में वहाँ के झरना के पानी की शुद्धता की जांच की ,और कहा कि झरना के पानी पीने लायक है ।लोग मजे से उस पानी को पी सकेंगे। इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए ।और समाधान करने का आश्वासन दिया ।ज्ञात हो कि बूढ़ा पहाड़ वर्षों से नक्सलियों का बहुत बड़ा अड्डा रहा करता था। सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त प्रयास के बाद बूढ़ा पहाड़ में पुलिस अपना कब्जा जमा चुकी है । यहां चहुमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर लगा चुकी है । पदाधिकारियों का कहना है इस क्षेत्र का विकास हो जाने से यहां के लोग मुख्यधारा में जुट पाएंगे । साथ ही नक्सलीयों का वहां से खात्मा संभव हो सकेगा।
277 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…