सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी कि रिपोर्ट
सगमा
सगमा: महासप्तमी के अवसर पर सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव में बजरंगदल आरएसएस व श्री राम सेना के संयुक्त तत्वधान में दुर्गा प्रतिमा के समक्ष सस्त्रपूजन किया गया । इस मौके पर बजरंगदल के अनुमंडल अध्यक्ष विनीत कुमार शारद के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेना बीरबल के द्वरा आयोजित कर शास्त्र का विधिवत रूप से मंत्रोचार के बीच पूजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विनीत कुमार शरद ने आरएसएस बजरंगदल श्रीराम सेना सहित सनातन धर्म के लोगो से शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा के आचरण से सिख लेने की आवश्यकता है । जब जब पृथिवी पर आसुरी प्रवृति का उदय हुआ तो माता दुर्गा ने उनको संघार कर पृथिवी से उनका अंत किया है साथ ही शांति पूर्वक जीवन बिताने वाले लोगो को अपने आशिर्वाद से अभिसिंचित भी किया है इसी तरह हम लोगो को भी शांति के समय शांति का परिचय देने की आवश्यकता है मगर हमारे ऊपर किसी प्रकार का संकट उत्पन्न होता है तो मुझे भी तैयार रहना है अपने धर्म की रक्षा के लिए ततपर रहना चाहिए। मौके पर श्रीराम सेना के खंड कार्यवाहक रामजन्म गुप्ता, पारस नाथ यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख अजय साह, बीरबल मुखिया इंदजीत कुशवाहा मनिशंकर विश्वकर्मा, अशीष विश्वकर्मा, धीरज जयसवाल, सन्तोष प्रजापति, दीपक कुमार, सोनू मौर्या, चंदन शर्मा, लालू कुशवाहा, मिना देवी, सुषमा देवी, रिंकी देवी, लाता देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
539 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…