अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना: दशहरा के अवसर पर विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने के प्रति पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। दशहरा पर्व को गढ़वा पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के क्षेत्रो मे रविवार के अप्राह्न फ्लैग मार्च निकाली गई। जिसके माध्यम से पूजा के दौरान खलल करने वालों को चेतावनी दी गई। मार्च का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने की। जिसमें रमना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ,एसआई विकेक पंडित,डीडी रवि के अलावे रमना थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
रमना थाना परिसर निकला फ्लैग मार्च तकरीबन मुख्यालय की सभी सड़कों से गुजरते हुए श्री सीताराम मानस मंदिर,नवयुवक संघ,बजार स्थित दुर्गा मंदिर और शहीद सिह चौक स्थित सूर्या कल्ब के भी पूजा पंडाल पहुंचा। फ्लैग मार्च माध्यम से लोगों को पर्व के मौके पर शांति बनाए रखने व विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी नहीं करने की नसीहत दी गई। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इसके मद्देनजर बवालियों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों व संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है। गड़बड़ी होने पर न केवल चिन्हित लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि घटना के जिम्मेवार अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा।
379 total views, 3 views today
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…