बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विजयदशमी के शुभ अवसर पर सूर्य मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम अध्यापक शशि शेखर प्रताप देव जी के द्वारा संपन्न कराया गया।
आपको बताते चलें कि 2011 में सूर्य मंदिर निर्माण हेतु विशुनपुरा हाई स्कूल के प्रांगण में एक कमेटी बनाई गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से श्री शिव कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, महेंद्र कुमार गुप्ता को सचिव तथा अशोक कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इन्ही के अध्यक्षता में सूर्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया गया था तत्पश्चात सूर्य मंदिर का गड्ढा खोदने का कार्य प्रारंभ हुआ। इसके बाद राधारानी प्रताप देव ने कार्य को रोकने का काम कि और राधारानी के द्वारा बोला गया कि यहां पर सूर्य मंदिर का निर्माण नहीं होगा, यह भूमि मेरी है। यह सब देखते हुए दवनकारा ग्राम के रहने वाले देवेंद्र दुबे जी आगे आए और अपना बेशकीमती जमीन थाना के बगल में सूर्य मंदिर निर्माण हेतु जमीन दी । देवेंद्र दुबे जी ने कहा कि जमीन के अभाव में सूर्य मंदिर का कार्य नहीं रुकेगा। तत्पश्चात 13 जून 2022 को श्री नागेंद्र पांडे जी के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर सूर्य मंदिर निर्माण हेतु ढलाई का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 101 श्रद्धालु भक्त 5001/- तक सहयोग राशि सूर्य मंदिर निर्माण कमेटी को दिए हैं। उसी सहयोग राशि के आधार पर सूर्य मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। वही मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता इस कमेटी के सक्रिय सदस्य श्री पृथ्वी नाथ पाल,मोतीलाल प्रसाद गुप्ता,रघुनाथ प्रसाद गुप्ता,लखन देव शर्मा,मनोज कुमार रवि, अशर्फी मेहता, दशरथ चंद्रवंशी,बंशी पासवान,गोपाल पाल,गणेश पाल, नवल प्रसाद गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, जय राम पांडे , श्याम पांडे, श्यामसुंदर चंद्रवंशी आदि।
474 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…