
विश्रामपुर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह रिपोर्ट

डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने आयोजकों से कहा आप इससे भी बढ़-चढ़कर पंडाल बनाते रहे हमारी सहयोग आपको सदा इसी तरह मिलता रहेगा डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने पूजा अर्चना के दौरान प्रखंड वासियों की अमन शांति के लिए माता रानी से प्रार्थना की इसके बाद डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने रेहला भक्ति जागरण में भी भाग लिया भक्ति जागरण के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता जी को एवं सभी आयोजकों को दशहरा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने भक्ति जागरण आयोजक के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता को भी सहयोग राशि प्रदान की इस मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव मजमुद्दीन सदर विधायक प्रतिनिधि पंकज लाल नगर मंडल के विधायक प्रतिनिधि राजन पांडे वार्ड पार्षद विजय रविदास सुनील चौधरी विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार और रेहला के थाना प्रभारी नेम धारी रजक एएसआई रामचंद्र चौधरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी उपस्थित थे

