गढ़वा और पलामू के बच्चे जो खेल कूद में प्रतिभाशाली हैं उन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए और उनके बेहतर अभ्यास के लिए जिला में एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम स्वीकृत कराने का मामला सांसद विष्णु दयाल राम जी ने संसद में उठाया। हमारे क्षेत्र में ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो नई सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं।
माननीय सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले पलामू एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं जहां खेल सुविधाओं का घोर अभाव है। विदित है कि मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू में न तो आउटडोर स्टेडियम है और न ही इंडोर स्टेडियम । खेल सामग्रियों का भी घोर अभाव है, जबकि हॉकी एवं तीरंदाजी की खिलाड़ियों का भरमार है। मैं समझता हूं कि यदि इन खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान की गयी तो निश्चित रूप से वे एक दिन राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय से अनुरोध है कि उपरोक्त स्थिति में मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम स्वीकृत करने की कृपा की जाय।
513 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…