Read Time:1 Minute, 11 Second
सगमा से नूर अंसारी का रिपोर्ट।
घघरी पंचायत के चैनपुर गांव में दशहरा बीतने के बाद 6 दिन तक चलेगी ड्रामा की पार्ट जिसमें उपस्थिति सगमा प्रखंड के ब्लाक प्रमुख अजय साह एवं तमाम चैनपुर की जनता ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
अजय साह ने कहा कि जिस तरह से आप सबों ने नवरात्र एवं दशहरा मनाया है उसी तरह से हम आशा करता हूं कि आप सभी मिलकर इस छ दिन ड्रामा का पाठ जो चल रहा है उसे आप अच्छी तरीके से बिताएंगे जिसमें किसी प्रकार का दिक्कत परेशानी हो हो तो हमें तुरंत सूचित करें क्योंकि हम आगे उस त्रुटी को पूरा कर सके हम चाहते हैं कि इसमें किसी प्रकार का परेशानी ना हो जिसमें उपस्थिति सगमा प्रखंड के ब्लाक प्रमुख अजय सा एवं उदय चंद्रवंशी एवं हीरा सा एवं चैनपुर के तमाम ग्रामीण जनता उपस्थित थे।